सामाजिक चिकित्सक महासंघ 31अगस्त देगा धरना

खबरें अभी तक। सीएम फ्लाईंग द्वारा मुकद्दमे दर्ज करने से खफा है. सामाजिक चिकित्सक महासंघ ने सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। महासंघ 31 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेगा व रोष व्यक्त करेगा।

नारेबाजी कर रोष का इजहार कर रहे ये लोग सामाजिक चिकित्सक महासंघ के नुमाइंदे हैं जिनका कहना है कि वे गांवों व दूरदराज के इलाकों में अपनी सेवाएं देते हैं मगर उन्हें अनावश्यक तंग किया जाता है। इसी के विरोध में ये आज इक हुए व रोष जताया।

इन लोगों का काना था कि उनके खिलाफ गत वर्ष सीएम फ्लाईंग के द्वारा मुकद्दमे दर्ज किए गए थे तथा जब सीएम  से बात की गई थी तो उन्होंने केस खारिज करने का आश्वासन दिया था मगर अब तक ऐसा नहीं किया गया है।

सामाजिक चिकित्सक महासंघ ने प्रदेश सरकार से आरएमपी के डिप्लोमे बहाल करने,लाइसेंस दिए जाने ,मुकद्दमे खारिज किए जाने व कार्रवाई बंद किए जाने जैसी मांगें करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहंी किया तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

बहरहाल झोला छाप के नाम से मशहूर इन चिकित्सकों को लेकर विगत में हरकत में आई सरकार का स्टैंड अब क्या होगा,ये भी देखने की बात है।