छलाल व धुंधी में फटा बादल, घराट सहित मकानों को हुआ नुकसान

ख़बरें अभी तक। कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के छलाल व मनाली के धुंधी में रात के समय अचानक बादल फट गया. हालांकि इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन कुछ मकान व घराट इसकी चपेट में आ गए है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात दोनों जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आई. मणिकर्ण घाटी के रशोल व छलाल गांवों में करीब ढाई बजे बादल फटा और ग्रामीणों को अंधेरे में जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा. बादल फटने से 1 मकान, 3 घराट व 6 परिवारों की भूमि उसकी जद में आ गई. वहीं, धुंधी में भी एफकॉन कम्पनी का वाटर पम्प पानी की भेंट चढ़ गया है.

एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि रात करीब ढाई बजे दोनों गांवों में बादल फटने से 3 घराट व एक हट और 1 मकान को नुकसान हुआ है और ग्रामीणों की जमीनों व फसलों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना में कोई जान नहीं गई है और पटवारी को मौके पर नुकसान का आंकलन के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा.