शिमला: रविवार को खुला रहेगा IGMCअस्पताल, जाने क्यों

ख़बरें अभी तक। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रदेश में सरकार ने वीरवर को दो दिन का हॉलीडे घोषित किया है. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थान भी पूरी तरफ से बंद रहे जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शुक्रवार को 62 ऑपरेशन भी होने थे लेकिन अचानक सरकार द्वारा छुट्टी घोषित होने से ये ऑपरेशन टाल दिए गए. वहीं अब ये ऑपरेशन रविवार को होंगे. आईजीएमसी प्रशासन ने रविवार को छुट्टी रद्द कर दी है और सभी डॉक्टर को काम पर आने के निर्देश भी जारी कर दिए है.

रविवार को अस्पताल में सभी ओपीडी भी खुली रहेगी और ऑपरेशन भी किये जायेगे. इंदिरा गांधी अस्पताल के एम् एस डॉ. जनक राज ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते दो दिन की छुट्टी घोषित की है लेकिन शनिवार को अस्पताल खोल दिए गए और जो ऑपरेशन शुक्रवार को होने थे वे रविवार को किये जायेगे. उन्होंने कहा कि अटल जी को श्रद्धाजंलि के तौर पर सभी ऑपरेशन जो शुक्रवार को होने थे उन्हें अब रविवार को किया जायेगा.