उकलाना गांव में गली निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

ख़बरें अभी तक। उकलाना गांव में गली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसको लेकर गली निर्माण कार्य रोक दिया गया. नगर पालिका उकलाना द्वारा जारी की गई ग्रांट को लेकर उकलाना गांव में एक गली का निर्माण किया जाना था लेकिन गली के एक व्यक्ति द्वारा यह कहकर निर्माण बंद करवा दिया गया कि उनका मकान गली से नीचे पड़ जाएगा. वहीं गली के बाकी लोग इस बात से सहमत हैं कि निर्माण कार्य जारी रहे.

गली में बार-बार पानी रुकने से स्कूली बच्चों एवं सभी घरवालों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है जिसको लेकर के दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उसके बाद वार्ड के पार्षद एवं पूर्व नगर पालिका चेयरमैन समीर इंदौरा व अन्य गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया और कहा कि नियमानुसार गली का निर्माण करवाया जाएगा. उकलाना निवासी दिनेश रंगा का कहना है की इस गली का निर्माण 3 वर्ष से बीच में सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा ही रोका गया है जबकि सभी गली के लोग चाहते हैं कि गली का निर्माण जल्द से जल्द हो.