बारिश की आड़ में उद्योगों द्वारा नदियों- नालों में छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी

खबरें अभी तक। बारिश की आड़ में उद्योगों द्वारा प्रदूषित पानी खुले में बहाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम उद्योगपति पर्यावरण का बंटाधार करने से नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार को भी झार माजरी में स्थित हिल टॉप में उद्योगों के आगे बनी  ड्रेनेज लाइन पूरी सफेद झाग से लपालप भरी दिखाई दी। यही पानी बाद में बलद नदी में जाकर मिलता है। जिससे नदी में झाग का ढेर लग जाता है।

Image result for बारिश की आड़ में उद्योगों द्वारा नदियों- नालों में छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी

यहां उल्लेखनीय है कि बीबीएन में कई बेलगाम उद्योगपति बारिश की ताक में रहते है। ताकि उद्योग का प्रदूषित पानी नदी नालों में बहाया जा सके। पर्यावरण प्रेमी कई बार ऐसे उद्योगों पर लगाम लगाने की गुहार लगा चुके हैं। हालांकि बोर्ड ने कई उद्योगों पर शिकंजा भी कसा है। लेकिन बेलगाम उद्योग बाज नही आ रहे हैं।

उधर इस विषय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बद्दी के अधिशासी अभियंता अविनाश शारदा का कहना है कि क्षेत्र की मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि कोई उद्योग खुले में पानी छोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा जा रहा है।