पंजाब के बाद अब हिमाचल नशे के चपेट में

खबरें अभी तक। उड़ता पंजाब के बाद अब देवभूमि हिमाचल नशे के चपेट में आ रहा है आज नशा सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है। आम आदमी से लेकर युवा इसकी गिरफ्त में जकड़ा हुआ है। देवभूमि में भी नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस नशे की तस्करी के मामले लगभग हर रोज पकड़ रही है।

इस नशे से युवाओं को दूर करने के लिए पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत सिहारी गांव की महिलाओं ने एक अनोखी पहल शुरू की है पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत सहयारी गाँव में नशा मुक्त गाँव को लेकर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सभा की।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रथम चरण में गांवो को नशा मुक्त करने का निर्णय लिया है महिलाओं ने कहा शराब व अनेक नशीले पदार्थ समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधक है लोग नशीले पदार्थों के कारण अपने और अपने परिवार की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं  यदि आज के बाद गांव में कोई शराब बेचा या पिया तो उसे सजा दी जाएगी।

पहाड़ी क्षेत्र में  पहले एक ऐसी अनोखी पहल जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की है गांव में नशा मुक्ति अभियान चला रही है।