सीएम मनोहर लाल पर काली स्याही फेंकने का मामला

खबरें अभी तक। सीएम मनोहर लाल एक दयालु व्यक्ति हैं जो पंचायत और परिजन CM से मिले थे CM ने उनका भी मान-सम्मान रखा युवाओं से अपील है अपने बड़ों का सम्मान करें किसी भी दल से संबंधित जनप्रतिनिधि हो उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना निंदनीय है सभी का सम्मान करना चाहिए.

गौरतलब है 17 मई को हिसार में रोड शो के दौरान देवी भवन मंदिर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर काला तेल फेंकने के आरोपी जाखोदखेड़ा गांव के निवासी प्रवीण को मुख्यमंत्री ने माफ कर दिया है। इस बीच केस को खारिज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में गांव जाखोदखेड़ा की पंचायत ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपी को माफी की गुहार लगाई थी।

इससे पहले आरोपी की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था। प्रवीण ने भी मीडिया के सामने खेद जताते हुए कहा कि वह सीएम के स्टाफ से नाराज था। आरोपी प्रवीण को माफी दिलाने के लिए प्रवीण की मां समेस्ता देवी, बहन संतोष, पूनम, चाचा भूप सिंह एडवोकेट व पंचायत के सदस्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मिले थे।