पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

ख़बरें अभी तक। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मुखाग्नि दे दी गई है. अटल की पुत्री नमिता ने हिंदू परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया और अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए. अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचे. आज देश के हर कोने में लोगों की आंखें नम हैं.

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारत सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार के पहले अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर से तिरंगा हटाकर परिवार को सौंपा गया. वहीं राष्ट्रपति समेत भारतीय सेना के तीनों अंगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलामी दी. अटल बिहारी वाजपेयी को स्मृति स्थल पर नम आंखों से लाल कृष्ण आडवाणी ने अंतिम विदाई दी.