हरियाणा के भिवानी में भी रह गई अटल की अटल यादें

ख़बरें अभी तक। भिवानी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अनेक यादें जुड़ी हुई है. उनके निधन से उनके मित्र परिवार भी आज इस दुःख की घडी में उनके परिवार के साथ है, अटल के जाने के बाद भिवानी में भी अनेक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है, भिवानी के कसेरा परिवार और लोहिया परिवार से उनकी गहन मित्रता थी जनसंघ के समय से अटल भिवानी में आते रहे हैं, भिवानी 1996 में कसेरा परिवार के घर पहुंचे तो उन्हें एक जान सभा में भाषण देने थे तो वह अपनी घड़ी भूल गए थे, उस दौरान भिवानी में उनके मित्र गोविंद राम कसेरा ने अपनी घड़ी उतार कर अटल को दी और फिर अटल ने घड़ी के टाइम अनुसार अपना भाषण दिया.

वहीं इससे पूर्व जनसंघ के समय लोहिया परिवार में पहुंचे थे और वहां उन्होंने गाए का घी का सेवन किया, क्योंकि अटल जी हमेशा गाए के घी का सेवन करते थे और उन्हें बाजरे की खिचड़ी भी काफी पसंद रहती थी, सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि कई वर्ष पहले उन्होंने अपने पिता के साथ अटल जी को देखा था वे उस समय गाए के घी को बड़ा पसंद करते थे और गला सही रखने के लिए मिश्री का सेवन किया करते थे मेरे से उस समय मिश्री ली थी आज वो पल भी याद आ रहे है. भिवानी में अनेक संस्मरण अटल से जुड़े हुए है. अटल की चिठ्ठी भी कई परिवारों में उस समय पहुंची थी और उन्होंने अपने मित्रो का आभार भी व्यक्त किया था.