गटरों से ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से लोग परेशान

ख़बरें अभी तक। पलवल की सबसे पहली सरकारी कॉलोनी आवास बोर्ड के लोग आजकल नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. समुदाय विशेष के लोगों को खुश करने के लिए डिस्पोजल पम्प को बन्द करके आवास बोर्ड कॉलोनी के लोगों को नरक में धकेला जा रहा है. साबित करने के लिए केवल तस्वीरें ही काफी हैं, कहीं पिछले छ महीने से समस्या है, कहीं तीन महीने से तो कहीं महीने और डेढ़ महीने से विकट समस्या बनी हुई है लेकिन अधिकारीयों के कानों पर जून तक नही रेंग रही है.

गटरों से ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बह रहे गंदे पानी में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है. सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से लोगों को सांस लेने दिक्कत आ रही है. गंदगी, बदबू और बिमारियों से लोगों का जीवन दुश्वार हो रहा है, गंदे पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों की भरमार है. मच्छर खूब पनप रहे हैं, 2 लोगों ने बताया की आवास बोर्ड की बसावट के समय सीवरेज के डिस्पोजल के लिए गहरा कूआं बनाया गया था जिसमें सीवरेज का लाखों लिटर पानी जाकर जमा होता था और उसके भरने पर मोटर/पम्प चलाकर खाली कर दिया जाता था. लेकिन कुछ दिन पहले समुदाय विशेष के लोगों को खुश करने के लिए डिस्पोजल पम्प को बंद कर  दिया गया जिसके कारण सीवरेज की गंदगी गटरों और लाइनों में ही भरी रहती है, जो केवल मोटर अथवा पम्प चलने पर ही खाली होती है. पम्प ना चले तो सीवरेज की गंदगी ओवर फ्लो होकर निकलती रहती है. तीन दिन की लगातार छुट्टियां होने के कारण किसी अधिकारी का वर्जन देना सम्भव नहीं है, तस्वीरें ही हालत बयान करने के लिए काफी है