अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने प्रीणी गांव के लोग दिल्ली होंगे रवाना

ख़बरें अभी तक। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्वास्थ्य की कामना करने के लिए हिमाचल के मनाली के प्रीणी गांव में दुआओं का दौर जारी है और वहीं आज शाम को लगभग 100 के करीब प्रीणी गांव के लोग दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल जी की बहुत सी यादें हिमाचल से जुड़ी है जिससे हम भुला नहीं पाएंगे. वे प्रधानमंत्री रहते व्यस्तता के बावजूद 7 दिन के प्रवास पर हिमाचल आते थे. पीएम का हिमाचल में रहना हिमाचल के लिए गौरव की बात थी. उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए कभी कोई कमी नहीं रखी.

सीएम ने कहा कि अटल जी से जुड़ी हुई बहुत सी बातें है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. वहीं कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि मैं अटल जी की छत्रछाया में राजनीति में आगे बढ़ा. पीएम रहते अटल जी के साथ मेरा गहरा नाता रहा. उन्होंने कहा कि अटल जी कुल्लू दौरे पर मेरे घर जरुर आते थे और हिमाचल को अटल जी हमेशा अपना दूसरा घर समझते थे. उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी का अध्यक्ष बना तब भी अटल जी का अपार स्नेह मिला मुझे मिला.