ओप्पो F3 स्मार्टफोन के दाम गिरे, लोगों ने लगाई लाइन

खबरें अभी तक। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो F3 कोे लांच किया था.  कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद ये 29 दिसंबर यानी आज से 16,990 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि फ्लिपकार्ट पर 18,990 रूपए व अमेजन पर 17,990 रूपए की कीमत के साथ ये अब भी लिस्टिड है. कलर अॉप्शन्स की बात करें तो इसको  ब्लैक, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर में पेश किया गया है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) इन-सेल आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स के लिए मालीटी86-एमपी2 इंटिग्रेटेड है. इसमें 4 जीबी रैम अौर 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.0 पर चलेगा.

 कैमरे की बात करें तो इसमें एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अौर 13 मेगापिक्सल का सेंसर जो डुअल पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है. कनैक्टिविटी फ़ीचर में डुअल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी शामिल हैं. वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है.