जमीन पर कूड़ा संयंत्र ना बनाने के लिए लोगों का विरोध शुरू

ख़बरें अभी तक। पांवटा साहिब में नगर पालिका द्वारा भांटावाली पंचायत के केदारपुर में कूड़ा संयंत्र बनाने के लिए जमीन का चयन किया गया है मगर इस जमीन पर कूड़ा संयंत्र बनाने का लोगों द्वारा विरोध शुरू हो गया है. आपको बता दें केदारपुर गांव के लोगों का एक डेपुटेशन SDM पांवटा एल आर वर्मा से मिला और उनसे गुहार लगाई कि जहां पर नगरपालिका पांवटा कूड़ा संयंत्र बनाना चाहती है.

वह जमीन केदारपुर गांव की है और वहां पर कूड़ा संयंत्र ना बनाया जाए लोगों का कहना है कि यदि यहां पर कूड़ा संयंत्र बनेगा तो यहां पर गंदगी फैलेगी और जिससे यहां के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को बदबू व गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ेगा स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने SDM लाल वर्मा से मिलकर अपनी समस्या बताई है और उसका समाधान करने के लिए उन से गुहार लगाई है यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वे लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.