72वां आजादी का जश्न, राष्ट्रगान गाते हुए नम हुईं PM की आंखें

खबरें अभी तक। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7.30 बजे लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया… इसके पहले पीएम ने राजघाट पहुंचकर  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल पगड़ी, सफेद कुर्ते पायजामे और सफेद साफा पहने नजर आए.  पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले लाल किले के प्राचीर से आखिरी भाषण दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को पार कर रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है… हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है. पीएम ने इस दौरान देश के सभी जवानों को सलाम किया और देश की सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया.

आपको बता दें कि इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियां भी मौजूद थी.।।