मुंबई में हुई घटना पर हेमा मालिनी ने दिया शर्मनाक बयान

खबरें अभी तक। खुद सालों से मुंबई में रह रहीं सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी  को शहर की जनसंख्या बढ़ी हुई समझ आ रही है. लोअर परेल में हुए मुंबई अग्निकांड में 14 लोगों की मौत के बाद हेमा का ये बयान आया है. उनका मानना है कि इस कांड की वजह शहर की बढ़ती जनसंख्या है. अपने बयान में उन्होंने बीएमसी की गैरजिम्मेदारी पर कुछ भी नहीं कहा. बढ़ती आबादी को वजह बताने के बाद हेमा के बयान की निंदा की जा रही है.

अपने बयान में हेमा ने कहा था कि जनसंख्या पर कुछ रोक लगाई जानी चाहिए. सबसे पहले, सभी शहरों में कुछ निश्चित जनसंख्या होनी चाहिए, निश्चित सीमा होनी चाहिए. इसके बाद उन्हें (लोगों को) अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें किसी दूसरे शहर, अगले शहर जाने दिया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं ज्यादा जनसंख्या होने के कारण होती हैं और सुझाव दिया कि हर शहर के लिए जनसंख्या को सीमित कर देना चाहिए. यह दुर्घटना अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई और उन्होंने आश्चर्य जताया कि ऐसे पब के संचालन की अनुमति देने से पहले वे सुरक्षा मानदंडों को नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं.