गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया रोडजाम

खबरें अभी तक। मुज़फ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने हज़ारो किसानों के साथ गन्ना भुगतान ना होने और अन्य समस्याओं को लेकर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे NH-58 पर कई घंटों तक जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान किसानों ने अधिकारियों को भी अपने साथ घंटो तक हाईवे पर बैठाए रखा,घंटो की मान मनोवल के साथ प्रशाशनिक अधिकारियों ने किसानों को आने वाली 5 तारीख तक सभी समस्याओं का निवारण करने का आश्वाशन देकर जाम को खुलवाया.

भारतीय किसान यूनियन के फायर ब्रांड नेता राकेश टिकैत ने इस दौरान प्रशासन को खुली चेतावनी दी है,की अगर 5 सितंबर तक किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा,ओर सरकार अब जिस भाषा मे सुनना चाहती है,उसे उसी भाषा मे जवाब दिया जायेगा, राकेश टिकैत की माने तो मुज़फ्फरनगर में स्थित मोरना शुगर मिल 20 से 22 हज़ार कुंतल गन्ना किसानों का लेकर पेलती है,जबकि सरकार की भी स्किम थी और घोषणा भी थी कि उसकी अब क्षमता बढ़ाई जाये.

ये किसानों की समस्या है,ये किसान 150 से 169 रुपये में अपना गन्ना बेचता है,अगर इस दाम पर गन्ना खरीद जाता है,तो ये किसब अब  यहाँ धरना देगा,किसानों को नुकशान हो रहा है,अगर इस मील की क्षमता जब तक नही बढ़ती तब तक इस नुकशान की भरपाई सरकार करे,गन्ने का भुगतान नही हो रहा सभी फैक्टरियों से ये एक बड़ी समस्या है,प्रशासन ने 5 सितंबर तक का टाइम दिया है,अगर 5 तारीख तक समस्या का निस्तारण नही होता तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा,यहाँ की जितनी भी पेपर मिल फैक्टरियां है,वो यहाँ पर प्रदूषण फैला रही है,यहाँ जाम की समस्या रहती है,जिससे यह परेशानियां किसानों को होती है,इन सब समस्याओं का अगर 5 तारीख तक समाधान नही होता तो बड़ा आंदोलन इस बार किया जाएगा,अब सरकार जिस भाषा मे सुनना चाहती है.

अब सरकार को उसी भाषा ने जवाब दिया जायेगा,5 तारीख तक अगर समस्याओं का समाधान नही होता तो सभी पेपर मिलो पर यहाँ ताला लगा दिया जायेगा, ओर जो ट्रक सड़को पर खड़े मिलेंगे उनका भी ईलाज किया जायेगा,मुख्य मंत्री से हम किसानों की बात कराओ वरना बड़ा आंदोलन होगा,वही ए डीएम वित्तीय एंड फाईनेंस सियाराम मौर्य ने बताया कि यहाँ की जो मोरना मिल है,उसके विस्तारी करण और छमता बढ़ाने की किसान माँग कर रहे है,ओर जो गन्ने का भुगतान नही हुआ है,उस सम्बन्ध में माँग कर रहे है,हमने किसानों से समय मांगा है,ओर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।