रहने के लिहाज से 111 बेहतर शहरों की लिस्ट जारी 

खबरें अभी तक। ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन की सुगमता के आधार पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहली बार 111 बड़े शहरों की रैंकिंग जारी की है.. इस लिस्ट में महाराष्ट्र का पुणे देश का सबसे बेहतर शहर है. उसके बाद नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली टॉप-50 में भी जगह नहीं बना पाई है. इस लिस्ट में हरियाणा के भी चार शहरों को जगा मिली है।

राजधानी चंडीगढ़ का 5वां रैंक है. फरीदाबाद 72वें, करनाल 82वें और गुरुग्राम 88वें स्थान पर रहे हैं. एजुकेशन की कैटेगरी में फरीदाबाद पहले स्थान पर है. इस मामले में देश की राजधानी नई दिल्ली का रैंक 65वां है. उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर इस सूची में सबसे आखिरी में है।