सलमान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है तोड़ रही है सारें रिकार्ड, ये फिल्में भी कर चुकी धमाल

खबरें अभी तक. फिल्म जगत  के दबंग सलमान खान ने साल 2017 में ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर दर्शकों का क्रिसमस और न्यू ईयर शानदार कर दिया. रोजाना बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने गुरुवार तक घरेलू सिनेमाघरों से 206.04 करोड़ और विदेशों से 79.84 करोड़ रुपए (12.50 मिलियन) का कलेक्शन कर लिया है. यानी अभी तक 285.88 करोड़ की कुल कमाई कर चुकी है. इसमें शुक्रवार की कमाई का भी आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने अब तक देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया होगा. फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन फैंस 300 करोड़ का आंकड़ा पार होने का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

सलमान खान को यह उम्मीद भी नहीं रही होगी कि साल के अंत में उन्हें इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई है और उन्हीं फिल्मों से 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं.

तो वहीं ओवरसीज कमाई का आंकड़ा भी 100 करोड़ के करीब पहुंच रहा है. तरण ने सिर्फ अमेरिका, यूएई, ब्रिटेन समेत दुनिया के कुछ देशों के कलेशक्शन बताए हैं. कुछ देशों के सिनेमाघरों की कमाई का आंकड़ा नहीं आ सका है. सलमान की यह फिल्म दो दिन के भीतर ही 50 करोड़ पार कर लिया था तो वहीं 100 करोड़ की कमाई तीसरे दिन हुई थी. 150 करोड़ की कमाई चौथे दिन और 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए सातवें दिन तक का इंतजार करना पड़ा. वैसे यह फिल्म सिर्फ देश में नहीं विदेश में भी धुआंधार कमाई कर रही है. देश-दुनिया की कमाई जोड़ दी जाए तो ये आंकड़ा आसानी से 300 करोड़ के पार जा सकता है.