14 हजार गेस्ट टीचर्स एक बार फिर आंदोलन की राह पर

ख़बरें अभी तक। नारनौंद: नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश के 14 हजार गेस्ट टीचर्स एक बार फिर आंदोलन की राह पर चल पड़े है. विधानसभा के सेशन के दौरान बिल पास करने की मांग को लेकर आज प्रदेश के 5 कद्दावर कैबिनेट मंत्रियों के घरों के बाहर करेंगे गेस्ट टीचर्स जोरदार प्रदर्शन करेंगे. गेस्ट टीचर्स ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के अनेक बड़े नेताओं ने गेस्ट टीचर्स को पहली कलम से पक्का करने का वायदा किया था.

बता दें कि गेस्ट टीचर्स की सभी यूनियन एक मंच पर आकर पहली बार सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलकर आर पार की लड़ाई लड़ेंगी और प्रदर्शन कर सरकार के झूठे वायदों की पोल खोलेंगी. नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे.

इन मंत्रियों के कार्यालयों के बाहर गेस्ट टीचर्स करेंगे प्रदर्शन…..

कैप्टन अभिमन्यु: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद।

सीएम मनोहर लाल: करनाल,कैथल,सोनीपत,पानीपत,रोहतक।

अनिल विज: अम्बाला पंचकूला यमुनानगर, कुरुक्षेत्र।

रामबिलास शर्मा: महेंदरगढ़,भिवानी, दादरी, रेवाड़ी।

राव नरवीर: गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल,मेवात, झज्जर।