कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ बादली हलके के लोगों देंगे ताश की गड्डी

ख़बरें अभी तक। प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ अपने हलके में करवाए गए विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रहे हैं. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बादली हलके के लोगों को ताश की गड्डी देने जा रहे हैं. यह कोई साधारण ताश की गड्डी नहीं बल्कि 52 पत्तों कि एक ऐसी गड्डी है. जिसके हर एक पत्ते पर सरकार की ओर से करवाए गए विकास कार्य की एक झलक दिखाई देगी. इस ताश की गड्डी के 52 पत्तों पर 52 तरह के विकास कार्य और सरकार की उपलब्धियां छपी हुई होंगी.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का यह प्रयास बेहद अनूठा है. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जब वह हल्के में घूमते हैं। तो उन्हें लोग ताश सबसे ज्यादा खेलते हुए दिखाई देते हैं. इसीलिए उन्होंने सरकार के प्रचार प्रसार के लिए ताश की गड्डी छपवाने का फैसला लिया है. इस ताश की गड्डी पर 4 साल की सरकार की विकास योजनाओं का बखान किया जाएगा.