भूस्खलन के कारण स्कूल के छात्र जान जोखिम में डालकर पैदल जाने को मजबुर

खबरें अभी तक। बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र के लिंक रोड बिल्कुल नष्ट हो चुके पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत दुबोडृ़ गांव में पिछले 15 दिन से भारी भूस्खलन के कारण रोड की दशा अत्यंत खराब हो चुकी है प्रशासन को कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क को खुला खुलवाने का निर्माण नहीं हो पाया ग्रामीणों को पैदल चलकर अपनी जान हथेली में डालकर सफ़र करना पड़ रहा है व स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और बुजुर्गों को pwd विभाग की अनदेखी के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

ग्रामीणों ने सरकार से जोरदार आग्रह किया है इस रोड को जल्द से जल्द खुलवाने का प्रयतन किया जाए ताकि यहां पर के लोगों को जो मुसीबतें हो रही है उसका समाधान तुरंत हो जाए.हमारी टीम ने जब इस समस्या का जीणोद्धार करने के लिए कनिष्ठ अभियंता से बात की तो उन्होंने समस्याओं को जल्द निपटारा दिलाने के लिए आदेश दिए हैं

अधिकारि तो हमेशा नापे तूले बयान हर बार दे दे देते हैं पर इस समस्या का जीणोद्धार कब होगा गांव के लोगों की समस्या कब छुटकारा मिलेगा.