चावल घोटाले को लेकर सरकार की बड़ी कार्रवाई

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में चावल घोटाले को लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है जिससे चावल मिल मालिकों में हड़कंप मच गया है. सरकार ने घोटाला करने वाले राइस मिलर्स पर शिकंजा और कस दिया है. बता दें कि हरियाणा में करीब 300 करोड़ रुपये के चावल घोटाले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. चावल लौटाने में आनाकानी कर रहे 94 राइस मिलर्स पर एफआइआर दर्ज कराने के बाद अब पुलिस को सभी के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रिकवरी के लिए प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

वहीं अब राइस मिलर्स की गिरफ्तारी भी शुरु हो जाएगी. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने वर्ष 2010 से 2015 तक खरीदे गए धान को चावल निकालने के लिए राइस मिलर्स को दिया था. उसमें से मिलर्स ने करीब 115 करोड़ रुपये का चावल नहीं लौटाया. इसी तरह करीब साढ़े 24 करोड़ रुपये का चावल कम दिया गया. पूरे खेल में विभाग के अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई इसके साथ ही वर्ष 2013-14 में राइस मिलर्स पर सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) 47,352 टन पहुंच गई थी, लेकिन इसकी रिकवरी के प्रयास नहीं हुए.