कर्णदेव कंबोज का बयान, जनता की उम्मीद पर खरी उतरी सरकार

खबरें अभी तक। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री कर्णदेव कंबोज ने सचिवालय में प्रेस वार्ता की.  प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि  बीते 45 महीने के कार्यकाल में हमने जनता की उम्मीदों को पूरा करने का भरसक प्रयास किया है. हमारे से पहले जितनी भी सरकारें रही हैं.  उन्होंने कभी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी नहीं दी . क्योंकि उनके पास घोटालों के शिवा बताने के लिए कुछ नहीं था. हरियाणा को रोल मॉडल बनाने की दिशा में भी हमने भरसक काम किया है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हमने पूर्ण पारदर्शिता लाने तथा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत को आगे बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि हमने सभी राशनकार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया और इस दौरान उन्होंने 25 लाख लोगों को लाभार्थी सूची से बाहर  करने का काम किया है. जिससे सरकार को 400 करोड रुपए साल में फायदा हुआ. इस दौरान छह लाख लोगो को आधार से जोड़ते हुए कैसे पाए गए जिनके पास एलपीजी कनेक्शन भी था लेकिन फर्जी तौर पर केरोसिन ले रहे थे. उनको बाहर करने का काम किया.