बलूच नेता ने कबूला कुलभूषण जाधव ईरान से ही हुए थे गिरफ्तार

 खबरें अभी तक।भारतीय कुलभूषण जाधव ईरान से ही गिरफ्तार किया गया था. ये बात खुद बलूच नेता ने कबूल की है. नेता हिर्बयार मर्री ने कहा है कि बलूचिस्तान से जाधव को कभी पकड़ा ही नहीं गया था. उसे तो पाकिस्तान समर्थित कट्टरपंथियों ने अपहरण किया था, वो भी ईरान से. बता दें, भारत हमेशा से यही दावा करता रहा है कि जाधव को ईरान से ही पकड़ा गया था. बाद में उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया.

नेता ने कहा है कि 1970 के दशक के आखिर सालों में पाकिस्तान समर्थित तालिबान ने निर्दोष मर्री बलूच शरणार्थियों की हत्या की, उनके सर काटकर शरीर से अलग कर दिए और तस्वीरें खीचीं ताकि ISI और पाकिस्तानी सेना से पैसे कमा सकें. जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान के बुरे व्यवहार के सवाल पर मर्री ने कहा,इससे भारत और बाकी दुनिया की आंखें खुलनी चाहिए कि कैसे पाकिस्तान बलूच महिलाओं के साथ भी व्यवहार करता है.