धर्मशाला: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने ढाया कहर

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है लगातार बारिश से लोगों के मकान जमीन नुकसान पहुंच रहा है और  लोग घरों से बाहर  रहने को मजबूर हैं प्रसाशन ने सिर्फ टेंट लगा दिया और कह दिया खतरा है घर खाली कर दो आखिर ऐसे में कैसे रहेंगे यह लोग और कैसे करेंगे इनके बच्चे पढ़ाई यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है

कांगड़ा जिला के शाहपुर के नेरटी गांव पर इन दिनों मौत का साया मंडरा रहा है क्यों की लगातार हो रही बारिश से इन लोगों के घरों पर लैंड स्लाइडिंग होने से पुरे का पूरा मलवा इनके घरों और गौ शालाओं पर आ कर गिर गया जिससे छे गौ शालाएं मालवे की चपेट में आ गए हैं इसके साथ ही दो घर भी मलवे की चपेट में आ गए जो की किसी आफत से कम नहीं है ”बरसात में किसी का आशियां जमीदोज  हो जाए तो उस पर क्या बीत  रही है यह  तो उसका   मन ही जानता है और ऊपर से प्रसाशन इतना रहनुमा हो बस कथे ही घरों को खाली करने की बात कह दे तो इंसान जीते जी ही मर जाए ऐसा ही कुछ मंजर यहां देखने को मिला है.

एक तो प्रकृति का कहर और दूसरी तरफ टेंट में सोना वो भी बरसात के समय में यह इन पीड़ितों के किये काला पानी से भी काम नहीं माना जा सकता जहाँ एक तरफ  मवेशी बाद गए वहीँ  दूसरी और लोगों के बने बनाये आशियाने भी खाली हो रहे हैं जहाँ लाखों का नुक्सान हुआ है वहीं इन लोगों का कहना है की यह जो भूसंख्लन हुआ है इसका कारण डंगा है जो की इन लोगों के घरों के ऊपर कुहल को बनाने के लिए लगाया गया था और जिसमे निर्माण सामग्री भी सही नहीं लगाईं गई थी हालत ऐसे हैं की सारा का सारा डंगा ही इन लोगों के घरों पर गिर गया है और यहाँ की पंचायत प्रधान और प्रतिनिधियों पर भी सवाल उठने खड़े हो गए हैं क्यों की किसी ने भी इस हादसे का जायजा  नहीं लिया है और न ही कोई यहाँ पर आया है इन लोगों का कहना है की जितना भी नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई की जानी चाहिए और प्रसाशन भी इसमें आगे आये.  वहीँ इस हादसे से इन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड  रहा है जबकि गांव के छे परिवार भी इस खतरे में जी  रहे हैं और इन को भी किसी भी समय  अपने घर खाली करने पड़ सकते हैं ऐसे में देखना यह होगा की सरकार या प्रसाशन किस तरह की मदद इन पीडित  परिवारों को देता है.