आतंकियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ में शहिद हुए जावानों के आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

खबरें अभी तक। अतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर के गु़रेज सेक्टर में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर सहित चार जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी। सेना के ये जवान बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को भी मार गिराया गया और चार आतंकी फरार हो गए।

सेना अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, ”उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए।” शहीद होने वाले जाबांजों में मेजर कौस्तुभ प्रकाश कुमार राणे शामिल हैं। मेजर कौस्तुभ महाराष्ट्र की थाणे तहसील के हिरल सागर, सीतल नगर के रहने वाले थे।

आतंकियों से लड़ते हुए GNR (DMT) विक्रमजीत सिंह भी देश के लिए कुर्बान हो गए। विक्रमजीत सिंह हरियाणा के अंबाला जिले के तेपला गांव के रहने वाले थे।

इस मुठभेड़ में राइफलमैन हमीर सिंह भी शहीद हो गए। हमीर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पोखरियाल गांव के रहने वाले थे।

घुसपैठियों से लोहा लेते हुए एक और बहादुर जवान राइफलमैन मनदीप सिंह रावत भी शहीद हो गए। मनदीप भी उत्तराखंड के कोटद्वार जिले के शिवपुर गांव के रहने वाले थे।