DMK की करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह की मांग पर चल रही याचिका 8 बजे तक स्थगित

खबरें अभी तक। तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम. करुणानिधि को दफनाने को लेकर मरीना बीच पर जगह देने से सरकार ने इनकार कर दिया और कुछ ही घंटे के भीतर द्रमुक फैसले के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय पहुंच गई। DMK की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्यन्यायाधीश के आवास पर देर रात तक सुनवाई चली। अदालत ने फिलहाल सुनवाई को आज सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। सुबह 8 बजे मामले पर फिर से सुनवाई शुरू होगी।

PunjabKesari

बता दें कि DMK ने करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह की मांग की है। लेकिन तमिलनाडु सरकार ने उनको दफनाने के लिए गांधी मंडपम के पास जगह मुहैया कराई है, जिसको लेकर DMK समर्थक नाराज हो गए और हाईकोर्ट का रुख किया। वहीं विपक्ष के कई नेताओं राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई विपक्षी नेताओं और अभिनेता रजनीकांत ने द्रमुक की मांग का समर्थन किया एवं सरकार से मरीना बीच पर दिवंगत नेता के लिए जगह आवंटित करने की अपील की है। यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ है जब वृहन चेन्नई निगम को प्रसिद्ध मरीना बीच पर शवों का अंतिम संस्कार की इजाजत देने से रोकने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय से वापस ले लिया गया।