देवरिया कांड के खुलासे के बाद नींद से जागा प्रशासन, महिला संरक्षण गृह को कराया बंद

खबरें अबी तक। मिर्ज़ापुर-देवरिया में बालिका गृह में हुए खुलासे के बाद शासन के हरकत में आते ही नींद से जागे जिला प्रसाशन ने आज एक महिला संरक्षण गृह को बंद करवा दिया साथ ही जिला प्रोवेशन अधिकारी ने पूरी टीम के साथ शहर में स्थित बालिका गृह कि जांच किया। लड़कियों से पूछताछ की। मिर्ज़ापुर में जिला प्रसासन कि टीम दिन भर विभिन्न महिला और बालिका गृह पर ताबड़ तोड़ निरीक्षण करती रही। इस दौरान टीम ने आम घाट स्थित।

निजी एनजीओ द्वारा संचालित महिला संरक्षण गृह को बंद करवा दिया। वहां पर मौजूद एक महिला को मड़िहान संरक्षण गृह भेजा गया है। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित निजी संस्था द्वारा संचालित ज्ञानोदय बालिका गृह कि जांच जिला प्रोवेशन अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने किया। इस दौरान लड़कियों से उनकी परेशानी के बारे में पूछताछ भी कि गयी। मिर्ज़ापुर में ज्ञानोदय संस्था बालिका गृह चलती है जिसमें 10 से 18 साल के उम्र कि लड़कियां रखती जाती है। संस्था में 18 में से 2 लडकिया बयान के लिए बाहर गयी थी। जिला प्रोजनल अधिकारी ने बताया कि महिला संरक्षण गृह को बंद करवा दिया गया है। ज्ञानोदय बालिका गृह कि जांच में सब कुछ सही मिला।