शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती,निफ्टी 10500 के करीब

खबरें अभी तक। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 अंकों की मजबूती के साथ 33,959.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,508.85 पर कारोबार करते देखे गए.बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.36 अंकों की बढ़त के साथ 33889.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.45 अंकों की मजबूती के साथ 10,492.35 पर खुला.

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है.

ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है.हालांकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,513 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.