हरियाणा रोडवेज़ यूनियन ने किया एेलान कल रोडवेज़ का चक्का जाम

खबरें अभी तक। ट्रांसपोर्ट बिल 2017 ओर हरियाणा सरकार द्वारा 700 निजी बसों को पट्टे पर लेकर चलाने के विरोध में कल हरियाणा रोडवेज़ का चक्का जाम रहेगा।यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले फैसले को रद्द करे तभी बातचीत सम्भव हो सकती है,उन्होंने जनता से  कल की यात्रा को स्थिगित करने की अपील भी की.

निजी बसों को किराए पर लेने और ट्रांसपोर्ट एक्ट 2017 के विरोध में हरियाणा रोडवेज़ यूनियन ने कल प्रदेश में चक्का जाम करने की घोषणा की है।रोडवेज़ यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सिंह धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा निजी बसों को किराए पर लेकर चलने का प्रदेश सरकार का जनविरोधी फैसला है जो किसी भी सूरत में बर्दास्त किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान सरकार बातचीत के बुलाती है तो हम तैयार है लेकिन पहले सरकार इस फैसले को रद्द करे तभी बातचीत की जा सकती है।उन्होंने जनता से भी अपील की के वह कल अपनी यात्रा स्थिगित करे और हड़ताल में सहयोग करे।