हापुड़ के बाजारों में योगी आदित्यनाथ की प्रिंट टी-शर्ट मचा रही धूम

ख़बरें अभी तक। सावन में हापुड़ के बाजारों में योगी आदित्यनाथ की प्रिंट टी-शर्ट खूब धूम मचा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज हापुड़ के कावड़ियों के सर चढ़ बोल रहा है सावन के महीने में शिवभक्तों को योगी के फोटो लगी टी-शर्ट खूब लुभा रही है. पहले कांवड़ियों के कपड़ों पर भगवान भोलेनाथ की ही तस्वीरें नजर आती थीं, मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ समय से काफी चर्चाओं में बने हुए है. ऐसे में अब पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी साधु-संत ने अपनी लोकप्रियता के चलते धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं के दिलों पर कब्जा जमाया है.

यही कारण है कि शिव भक्त कांवड़िये एक ओर भोलेनाथ और दूसरी ओर योगी की तस्वीर वाली टी-शर्ट काफी पसंद कर रहे है. हर वर्ष सावन के महीने में इसी तरह से बाजार में कांवड़ियों के बीच भगवा रंग के कपड़ों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में दुकानदार इसी तरह के कपड़े अलग-अलग डिजाइनों में खरीदारों को उपलब्ध कराते हैं. इस बार बच्चों से लेकर युवाओं तक में योगी की टी-शर्ट की काफी मांग देखी जा रही है. केसरिया रंग के कपड़ों को धार्मिक पोशाक माना जाता है. यही कारण है कि सावन के महीने में कांवड़िये इसी रंग के कपड़ों की मांग कर रहे हैं. इस बार भी इस तरह के अंगोछे, टी-शर्ट व शॉर्ट्स की खूब बिक रहे हैं. हालांकि और भी कई डिजाइन की टी-शर्ट बाजारों में मौजूद है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि इस बार सबसे ज्यादा मांग योगी और मोदी की टी-शर्ट की है इस तरह की टी-शर्ट अलग अलग दामो में उपलब्ध है एक टी-शर्ट की कीमत तकरीबन 200 से 250 रूपये है.