बरसात का पानी घर में घुस जाने को लेकर महिलाओं ने किया रोड जाम

ख़बरें अभी तक। फर्रुखाबाद में बीते कई दिनों से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाने से आक्रोशित होकर नागरिकों ने फातेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया. तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा. जिसके बाद एसडीएम के द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिये जाने के बाद जाम खोला जा सका. कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला में बीते कई दिनों से बरसात का पानी निकासी ना होने के कारण लोगों के घरों में भर गया.

वहीं मोहल्ले से गुजरे बिजली पोल के तार भी जमीन में झूल रहे है. जिसके चलते कई लोगों को करंट भी लग चुका है. जिससे परेशान होकर नागरिकों ने नेकपुर कला रेलवे क्रासिंग के सामने मुख्य मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने मुख्य मार्ग पर रस्सी बांधकर जाम लगा रखा था. रेलवे क्रासिंग की जंजीर भी बांध दी गयी. जाम की सूचना पर कोतवाल झांझन लाल सोनकर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये. उन्होंने जाम लगाये महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. जिस पर महिलायें उन से उलझ गयी. तकरीबन एक घंटे के बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह मौके पर पंहुचे. उन्होंने कहा कि वह जब तक मौके से नहीं हटेंगे.  जब तक पानी निकालने वाली मशीन नहीं आ जाती. एसडीएम के भरोसे के बाद जाम खोला गया.