मानसून फिर सक्रिय, तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, सोलन और सिरमौर में तीन दिन तक बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने राज्य के इन क्षेत्रों में पांच से सात अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में 10 अगस्त तक बारिश का दौर रहेगा।

इस दौरान राज्य के मैदानी और मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश होगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सक्रिय बना रहा। सुजानपुर टिहरा, नैना देवी, हमीरपुर बंगाड़ा, देहरा गोपीपुर, अंब, सरकाघाट, नादौन में भारी बारिश की जानकारी है।

बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सुजानपुर टीहरा में 122.0, नैना देवी में 120.0, हमीरपुर में 109.0, बंगाणा में 108.0, देहरा गोपीपुर में 94.0, अंब में 84.0, सरकाघाट में 83.0, नादौन में 80.0 गुलेर में 43.0 मिलीमीटर बारिश के समाचार है।