धर्मशाला व शिमला में जल्द लगेंगे बिजली के प्रीपेड

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला व धर्मशाला में जल्द ही बिजली के प्रीपेड मीटर स्थापित किये जायेंगे. ताकि लोग प्रीपेड मीटर के माध्यम से भी बिजली खर्च सके. मनाली पहुंचे ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि अभी 2 शहरों में ही इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा. दोनों शहरों में मीटर के सफल होने के बाद इसे राज्य के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगने पर प्रदेश के साढ़े 19 लाख से अधिक उपभोक्ता परिवार जरूरत के हिसाब से मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे. स्मार्ट मीटर में बिजली खपत और बिल की जानकारी सीधे उपभोक्ता के मोबाइल पर चली जाएगी. लेकिन अभी इस मीटर का खर्च काफी अधिक पड़ रहा है.

जिस कारण अभी इसे 2 ही शहरों में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिचार्ज करने के लिए बिजली बोर्ड प्रदेश के विभिन्न स्थानों में वेंडिंग मशीनें लगाएगा रिचार्ज का पैसा खत्म होने से पहले उपभोक्ताओं को बत्ती गुल होने का एसएमएस मिलेगा. गौर रहे कि प्रीपेड मीटर कनेक्शन से बिजली चोरी पर लगाम लगेगी. उपभोक्ताओं को भी बिल देने को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. अभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के पोस्ट पेड मीटर लगे हुए हैं. इसमें रीडिंग से ज्यादा बिजली बिल मिलने की शिकायतें आती रहती हैं. कई क्षेत्रों में दो या तीन माह का बिल एक साथ मिलता है. बिल देने को लाइनों में लगना पड़ता है. प्रीपेड मीटर लगने के बाद इससे निजात मिलेगी. वहीं, बिजली बोर्ड की भी मैन पावर बचेगी.