हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 17 अगस्त से होगा शुरु

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का एलान हो गया है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में तय किया गया है कि मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा. 17 अगस्त से सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के बाद हरियाणा के राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने ये जानकारी दी.

बेदी ने बताया कि विधानसभा सत्र 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगा. 18 और 19 अगस्त को अवकास होगा. उसके बाद 20 अगस्त को सत्र दोपहर 2 बजे से शाम तक चलेगा. वहीं अंतिम दिन सत्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. अंतिम दिन दो सिटिंग रखी गई है. बेदी ने कहा की हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा नहीं गया है. पहाड़ी बारिश के चलते जो पानी आया और उसके चलते फसलों को हुए नुकसान को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री अधिकारियों को लगाएंगे.