चीन ने कर दी हद, भारत को कह दिया ‘तीसरा देश’

खबरें अभी तक। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना पर चीन का बयान आया है. चीन का मानना है कि भारत के खिलाफ नहीं है ये योजना. पर इस बयान में भारत को  ‘बाहरी’ या ‘तीसरा देश’ करार दिया गया है. दरअसल चीन का कहना था कि इस परियोजना पर किसी तीसरे देश को बिलकुल भी नहीं बोलना चाहिए. चीन ने इस परियोजना को अफगानिस्तान तक बढ़ा दिया है. और इस  50 अरब अमेरिकी डॉलर की परियोजना के इस विस्तार के एक दिन बाद ही चीन का ये बयान आया है.

चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेशमंत्रियों की बुधवार को हुई पहली त्रिपक्षीय बैठक में चीन ने सीपीईसी का विस्तार अफगानिस्तान तक करने की पेशकश की थी. तीनों पक्षों ने आतंकवाद-रोधी सहयोग बढ़ाने और किसी भी देश, समूह या व्यक्ति को आतंकवाद के लिए अपनी सरज़मीं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने का संकल्प जताया था.चीनी विदेशमंत्री वांग यी के अतिरिक्त पाकिस्तान और अफगानिस्तान से उनके समकक्षों क्रमश: ख्वाजा आसिफ और सलाहुद्दीन रब्बानी ने बैठक में हिस्सा लिया.