ग्रुप कॉलिंग के बाद व्हाट्सऐप लाने जा रहा है एक और नया फीचर

ख़बरें अभी तक। व्हाट्सऐप यूजर हर दिन अपने यूजर के लिए कोई ना कोई खुशखबरी लेकर आता रहता है हाल ही में व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग वाला फीचर लाया था जिससें चार लोग वीडियो कॉलिग का लुत्फ उठा सकते है. वहीं व्हाट्सऐप एक एक जबरदस्त फीचर लाने वाला है जिससे आप यूट्यूब और इंस्टाग्राम का वीडियो देखते हुए चैटिंग भी कर सकते हैं. इस फीचर का नाम ‘Picture in Picture (PiP)’ जिसे अभी एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए अपलोड किया गया है. WAbetainfo कि रिपोर्ट के अनुसार कुछ डेवलपमेंट इश्यू के कारण अभी इसे सबके लिए रोलआउट नहीं किया गया है.

कंपनी इसे रोलआउट करने से पहले इसमें कुछ इम्प्रूवमेंट करना चाहती है. हालांकि जब यह फीचर रोलआउट हो जाएगा तो आपको यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो लिंक पर सफेद रंग का प्ले आइकन दिखाई देगा. बता दें कि इस पर क्लिक करने पर आपके ऐप में स्माल बॉक्स का पॉप-अप आ जाएगा. इस बॉक्स को आप एक्सपेंड कर सकते हैं या कहीं भी ड्रैग कर सकते हैं और वीडियो देखते-देखते बात भी कर सकते हैं. बता दें कि अभी इंस्टाग्राम स्टोरीज ‘Picture in Picture (PiP)’ में काम नहीं करेगा. कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि एंड्रॉयड के लिए यह फीचर कब अपडेट होगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही अपडेट हो जाएगा.