रविवार से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर आगामी रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अनुमान। मौसम विभाग ने इन इलाकों में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की मानें तो राज्य में आठ अगस्त तक झमाझम बारिश होगी। इस दौरान राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं, जबकि पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी।

गुरुवार को प्रदेश के नाहन, धर्मशाला, ऊना और कांगड़ा में बारिश रिकार्ड की गई है। नाहन में सबसे अधिक 59.0 मिलीमीटर बारिश हुई। धर्मशाला में 12.0 और ऊना में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य के शेष क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। इससे अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री का उछाल आया है।  कल्पा के अधिकतम तापमान में 4.0 डिग्री का सर्वाधिक उछाल आया है।