दाउद ने दी छोटा राजन को जेल में ही मरवाने की सुपारी

खबरें अभी तक।  देश में कई डान का नाम बहुत चलता है लेकिन दाउद इब्राहिम ने भारत सरकार की नाक में दम कर रखा है. अपने दुश्मन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को खत्म करने के लिए डी कंपनी ने दिल्ली के डॉन नीरज बवाना से हाथ मिला लिया है। इसकी पुष्टि खुफिया एजेंसी ने तिहाड़ एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट जारी करते हुए की है। इसके बाद होम मिनिस्ट्री ने तिहाड़ प्रशासन की अापातकालीन बैठक ली है। उधर, खुफिया एजेंसी ने जानकारी मिलने के बाद तिहाड़ में छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

डी कंपनी ने दी सुपारी-

– पैसा लेकर हत्या करने, रंगदारी और जमीन पर कब्जे के लिए मशहूर नीरज को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन को मारने की सुपारी दी है। छोटा राजन की सुपारी लेने के बाद से ही नीरज और उसके साथी तिहाड़ में बंद छोटा राजन पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।

– यह जानकारी खुफिया एजेंसी को मिल गई। नीरज को सुपारी देने की एक खास वजह यह बताई जा रही है कि तिहाड़ में बंद दुश्मनों को नीरज ने सजा के दौरान ही खत्म कर दिया था, जिससे डी कंपनी बहुत खुश है.

अब दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया है नीरज

– 2004 में पहला कत्ल करने वाला नाबालिग नीरज बवाना अब दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन चुका है। बवानिया अमेरिकी ऑटोमेटिक हथियार रखने के लिए मशहूर है। यही नहीं, नीरज को दिल्ली में फिरौती का किंग भी कहा जाता है। वह हत्या, किडनैपिंग और जबरन उगाही सहित 100 से ज्यादा मामलों में वांटेड था। – पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित करते हुए मकोका लगाया था। नीरज से डरकर दिल्ली के कई कांग्रेसी विधायकों ने तब सीएम शीला दीक्षित से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार लिया। नीरज फिलहाल तिहाड़ में बंद है।