छात्र संघ चुनाव को लेकर बड़ा फैसला,अप्रत्यक्ष रूप से होंगे चुनाव

ख़बरें अभी तक। छात्र संघ चुनाव को लेकर इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है, 21 साल बाद सिंतबर या अक्तूबर में  छात्र संघ चुनाव की बहाली होने जा रही है और ये फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में लिया और इस फैसले की जानकारी के बाद अब ये भी साफ हो गया है कि हरियाणा छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होंगे, लेकिन इस फैसले के बाद भी दिग्विजय चौटाला असंतुष्ट दिखाई दिए.

जी हां बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में छात्र संघ चुनाव का जो वायदा किया था उसे बीजेपी इनसो के दबाव में पूरा करने जा रही है, वो इसलिए क्योंकि इऩ चुनावों को लेकर कई बार इनसो प्रदर्शन कर चुकी है और मुख्यमंत्री से दिग्विजय चौटाला आश्वासन भी ले चुके थे, लेकिन कैबिनेट की बैठक में चुनाव अप्रत्यक्ष रूप कराने को लेकर जो फैसला लिया गया है, दिग्विज्य चौटाला ने इसे लेकर नाखुशी जाहिर की है और फिर 5 अगस्ता से बड़ी लड़ाई लड़ने का एलान किया.