इमरान खान के प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर

ख़बरें अभी तक। पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की तरफ से अपने मुखिया इमरान खान की 11 अगस्त की संभावित ताजपोशी को यादगार बनाने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को न्यौता दिया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने इमरान की ताजपोशी के लिए निमंत्रण जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान को न्यौता दिया गया है.

इससे पहले इस तरह की भी खबरें आई थीं कि इमरान की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य विदेशी नेताओं को न्योता दिया जा सकता है. जिसका खंडन करते हुए प्रवक्ता फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही है वह सही नहीं है, उनकी पार्टी पाकिस्तान के विदेश कार्यालयों से परामर्श करने के बाद सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाने के बारे में निर्णय लेगी.