चार दिवसीय विदेश दौरे पर सुषमा स्वराज

खबरें अभी तक। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन मध्य एशियाई देशों के लिए आज रवाना होंगी। उनकी चार दिवसीय इस यात्रा का मकसद क्षेत्र में भारत की पहुंच को बढ़ाना है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वराज 2-3 अगस्त को कजाखिस्तान,3-4 अगस्त को किर्गिस्तान तथा 4-5 अगस्त को उजबेकिस्तान में होंगी।

विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी इन देशों की पहली यात्रा है। सूत्रों के मुताबिक भारत का इन देशों के साथ संबंध नया आकार ले रहा है। केंद्र सरकार इन देशों के साथ विस्तारित पड़ोसी देश के नाते रणनीतिक महत्व को रेखांकित कर रही है। एनडीए सरकार के दौरान इन देशों से शीर्ष स्तर पर संवाद लगातार बढ़ा है.

भारत का मानना है कि इस क्षेत्र में परस्पर भागीदारी बढ़ाने की असीम संभावना है। उभरती हुई शक्ति के तौर पर भारत इन देशों के साथ मिलकर वैश्विक मुद्दों पर अपनी उपस्थिति प्रभावी तरीके से दर्ज कराना चाहता है। विदेश यात्रा के दौरान परस्पर लाभ के मुद्दों के अलावा विश्व के ज्वलंत मुद्दों पर भी विदेश मंत्री का संबंधित देशों के राजनीतिक नेतृत्व से संवाद होगा।

सुषमा स्वराज अपने आत्मीय अंदाज से वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी रूबरू होंगी।