4 बच्चे संदिग्ध हालात में बीमार, एक बच्ची की हुई मौत

खबरें अभी तक। गाजियाबाद के साहिबाबाद गांव में रहने वाली कृष्णा नाम की महिला शुक्रवार को अपने घर से किसी काम से निकली थी। घर में छह मासूम बच्चों को छोड़कर गई थी। और उन्हें कुछ पैसे देकर गई थी। जिससे वो खाना खा लें।  बच्चों ने पराठा खाया, और फिर जो हुआ ,उसे सुनकर मां के पैरों तले की जमीन निकल गई।

बताया जा रहा है कि कल शाम को महिला वापस अपने घर पहुंची ,तो बच्चों में से 7 साल की बेटी की मौत हो गई थी। और 3 बच्चे जमीन पर पड़े थे। जिनके मुंह से झाग निकल रहा था । आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां के सीएमएस जितेंद्र त्यागी का कहना है कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुआ है। शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि कहीं भूख की वजह से तो बच्चे बेहोश नहीं हुए थे ।

लेकिन अस्पताल लाने के बाद यह बात साफ हो गई कि बच्चों ने परांठा खाया था। जिससे उनके साथ ऐसा हुआ। हालांकि इस बात की भी जांच की जा रही है, कि पराठे के अलावा और क्या कुछ बच्चों ने खाया था ..फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है