महिला हॉकी वर्ल्ड कप, इटली को मात देकर बनाई जगह

खबरें अभी तक। भारतीय महिला हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की बेटियों ने ‘क्रॉस-ओवर’ मुकाबले में इटली को 3-0 से मात दी. ‘करो या मरो’ के मुकाबले में भारत की ओर से लालरेमसियामी ने 9वें मिनट, नेहा गोयल ने 45वें मिनट और वंदना ने 55वें मिनट ने गोल दागे.

अब भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में 2 अगस्त को आयरलैंड खिलाफ उतरेगी. भारतीय टीम पूल-बी में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में आई थी और इस मैच में हार उसे विश्व कप से बाहर कर सकती थी. दोनों टीमें शुरुआती पलों में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती थीं.

मैच के नौवें मिनट में भारतीय महिलाओं ने इटली के बॉक्स में प्रवेश कर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिस पर वो गोल नहीं कर पाईं. भारत को तुरंत कॉर्नर मिला और लिलिमा मिंज की सहायता से लालरेमसियामी ने गोल कर दिया. जिसके बाद टीम इंडिया मैच पर हावी होती गई.