साइबर सिटी में CNG पंप से अवैध वसूली

खबरें अभी तक। गुरूग्राम में सीएनजी पंपों पर अवैध वसूली का मामला सामने आया हैं. जिसके बाद गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर ने ऑटो युनियन की तरफ से ज्ञापन दिया है. ऑटों युनियन की माने तो सीएनजी पंप कर्मियों की तरफ से हर ऑटो पर 5 रूपये अवैध वसूली की जाती हैं …और गुरूग्राम में करीब 15 हजार सीएनजी के ऑटों हैं.

यह सीएनजी पंपों की वसूली का मामला लाखों का हैं. और गुरूग्राम पुलिस को दी लिखित शिकायत में इसे अवैध वसूली को रोकने की गुहार अब ऑटो युनियन ने लगाई है. यह मामला काफी दिनों से चल रहा है.  देखना होगा की गुरुग्राम में  हजारों की तादात में सीएनजी ऑटो जिनसे यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था लाखों की कमाई इस अवैध वसूली से हो रही थी इनके पीछे कौन लोग थे.

यह तो पुलिस की तफ्तीश में साफ हो पाएगा अगर गुरुग्राम पुलिस इन अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई करती है तो इस अवैध वसूली से ऑटो चालकों को मुक्ति मिलेगी.