पीड़ित दम्पत्ति ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

ख़बरें अभी तक। पीड़ित दम्पत्ति का कहना है पुलिस जीने नहीं देती और कानून मरने नहीं देता इन्साफ नहीं मिलने पर मांगी मौत और पुलिस पर लगाया इल्जाम झूठे केस में बच्चों को फसाने का लगाया आरोप.

करनाल की हांसी चोक पर रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति फूलों की फड़ी लगाकर गुजारा चलाते है. कुछ दिन पहले  उनका झगड़ा हो गया था. जिसमे उनके बच्चो को झूठा आरोपी बनाया गया था और उनके दोनों बेटों को पुलिस ने जेल में डाल दिया पीड़ित दम्पत्ति का कहना है कि वह बेकसूर है. महा महिम जी पुलिस ने हमारे बेकसूर बच्चों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया उन्हें जेल से बहार निकालने के लिए वकील मोटी फीस मांगते हैं. वह फीस देने की हालत में हम नही है. मामले की जांच नहीं करवाई जा रही, हमने सीएम से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारीयों तक गुहार लगाई है परन्तु किसी ने नहीं सुनी.