नगरपालिका कर्मचारी संघ का धरना लगातार 21 वें दिन भी जारी

ख़बरें अभी तक। कैथल: नगरपालिका से हटाए गए 140 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार 21 दिनों से हड़ताल पर बैठे है. धरना प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों नगरपालिका कैथल के गेट पर लगातार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होगी वे तब तक अपना धरना इसी तरह जारी रखेंगे.

परधान रामशरण ने बताया की सरकार ने 24 मई को संगठन से समझौता कर ठेकेदारी प्रथा बंद करने व वेतन बढ़ौतरी करने का आश्वासन दिया था. आज तक सरकार ने उसका परिपत्र जारी नहीं किया. ठेकेदारी के तहत कार्यरत 140 कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया। पूंडरी के सफाई कर्मियों को हड़ताल के बाद भी काम पर वापस नहीं लिया, न ही उनके बकाया वेतन का भुगतान किया। इससे सफाई कर्मियों में रोष है.

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी दो व तीन अगस्त को प्रदेशभर के कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे. नौ अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपे जाएंगे. अगर फिर भी सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेगी तो प्रदेश स्तरीय बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी.