कावड़ यात्रा के लिए बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन के माध्यम से निगरानी

खबरें अभी तक। सावन का महीना शुरु होते ही कावड़िएं निकल पड़ते हैं भोले बाबा के दर्शन को और ऐसे में उनकी सुरक्षा को अहम मानते हुए रुड़की में कावड़ पटरी पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी बढ़ा दी है…ड्रोन से होने वाली रिकॉर्डिंग को सीसीटीवी कंट्रोल रुम भेजा जा रहा है. बता दें कि तीन स्थानों से इन ड्रोन को कंट्रोल करने का काम किया जा रहा है. एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।

एक ड्रोन से करीब एक किमी तक की निगरानी हो जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलौर से लेकर मोहम्मदपुर झाल तक भी ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। छह अगस्त से राजमार्ग पर भी ड्रोन से निगरानी होगी। सेना चौराहा, मलकपुर चुंगी के अलावा रामपुर में भी ड्रोन को तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा कांवड़ियों के वेश में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ विशेष टिप्स दिए गए है उन्हें बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखें। इसके अलावा कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अपनी पहचान को भी छिपाकर रखें।