यमुना तटबंध टूटने से हड़कंप, पास लगते खेतों में घुसा पानी

खबरें अभी तक। हथिनी कुंड बैराज में हर रोज पानी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर पहुँच रहा है..जिसके चलते यमुना अपने उफान पर है…और लगातार पास लगते इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है…घरौडा के गांव बल्हेडा में बढ़े जलस्तर की वजह से यमुना का तटबंध टुट गया है…जिसके बाद पानी भआरी मात्रा में खेतों में घुस गया है.

बाढ़ जैसे हालात बन गए है…और अब आपको बता दे कि यमुनानगर और इंद्री के बाद घरौंडा इलाके के दो दर्जन गांवो पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है..जिसकी वजह से ग्रामीण डरे हुए हैं वही जब देर रात करीब एक बजे गाँव बल्हेडा के पास यमुना का तटबंध टूट गया और नदी के पानी का रुख गाँव की तरफ हो गया .

तटबंध टूटने की सुचना मिलते ही गाँव में हडकम्प मच गया . सरपंच प्रतिनिधि कौसर अली ने तुरंत तटबंध टूटने की सुचना प्रशासन को दी और ग्रामीणों के साथ मिलकर तटबंध में आई दरार को पाटने का काम शुरू कर दिया . तटबंध टूटने की सुचना पर हरकत में सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे और जेसीबी मशीनों के जरिये मुरम्मत का काम शुरू किया .

कई घंटो के प्रयासों के बाद तटबंध में आई दरार की मुरम्मत हुई जिससे बल्हेडा गाँव पर बना खतरा टल गया।