साफ सफाई के साथ तीन वक्त मिल रहा गौओं को चारा

ख़बरें अभी तक। प्रदेश के सबसे बड़े गौसदन के हालात अब सुखद दिख रहे है. नूरपुर विधानसभा के अंतर्गत आती पंचायत खज्जिया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस गौसदन की हालत बहुत ही दयनीय थी जिसमें ना तो साफ़ सफाई थी और ना ही गौवंश को उचित चारा मिल रहा था. हालत इतने खराब थे कि इन गायों को २४ घंटे में मात्र पांच किलो प्रति गाये सुखा भूसा मिलता था. इसी के चलते कई गायें असमय ही मौत का ग्रास बन गई थी. इसी खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसका असर भी देखने को मिला. एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लिया जिसके चलते अब इन गौओं को एक समय की जगह तीन वक्त चारा मिल रहा है. जहां पहले मात्र सूखा भूसा ही इन्हें मिलता था वहीँ अब हरा चारा भी इनकी खुराक में शामिल किया गया है. जब इस गौसदन का पुनः निरिक्षण किया तो मन को एक सुखद एहसास हुआ.

जहां पहले मर रही न गायों की कौवे आंखे निकाल कर ले जा रहे थे वहीँ अब यह गायें अब आराम से जुगाली करती दिखीं. जुगाली पशु तभी करते है जब उनके पेट भरे हो. एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर की माने तो इस गौशाला की हालत बहुत ही दयनीय थी लेकिन अब इसमें बहुत सुधार हुआ है. तीन वक्त चारा देने के साथ हर गाये का प्रोपर चेकअप किया जा रहा है. अब इस गौशाला में चौदह चतुर्थ श्रेणी कर्मी नियुक्त किये गये है और दो अलग से फार्मसिस्ट भी जहाँ नियुक्त किये गये है.खैर प्रशासन के इस कदम से सुकून मिलना लाजिमी है लेकिन सरकार गौवंश को लेकर एक स्थाई निति बनाए और प्रदेश की अन्य गौशालाओं में भी इसी तरह की व्यवस्था करे इस पर जरुर मंथन करना होगा.